• +91-9627001416
  • anjalihomestaydeoriatal@gmail.com

The Anjali Homestay: Camping Hotel And Restaurant in Deoriatal Uttrakhand.
Tungnath

Tungnath Temple is the temple of Lord Shiva; the temple is the highest temple of Shiva in the world. It is known as one of the Panch Kedar. Lord Shiva showed himself in the form of a-arms to the Pandavas here. You can enjoy the beautiful and panoramic view of nature from the temple. Devotees come here to worship Lord Shiva, but it is an-amazing trekking point for those who love to climb mountains. Tungnath is one of the shortest treks from Chopta. Be a part of an-amazing trail; we are here to guide you in every single step.

पंच केदारों में तृतीय केदार तुंगनाथ समुद्र तल से 12070 फीट की ऊॅचाई पर स्थित है। श्री तंुगनाथ मन्दिर जाने हेतु ऊखीमठ-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर चोपता नामक स्थल से 03 किमी0 का टैªक मार्ग से यहाॅ पहुॅचा जा सकता है। भगवान तुंगनाथ मन्दिर में भगवान षिव की भुजाओं की पूजा अर्चना की जाती है। इस स्थान से नन्दादेवी, पंचाचुली, गन्दमादन, दुर्णाचंल, केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री आदि प्रमुख हिमाच्छादित हिम श्रृखंलाओं का अवलोकन किया जा सकता है। मन्दिर के निकट ही रावण शिला भी स्थित है, जिसके विषय में यह मान्यता है कि लंकापति रावण ने इस शिला पर भगवान शिव की तपस्या की थी। श्री भगवान तुंगनाथ जी के द्वार शीतकाल में कार्तिक मास की एकादशी को कपाट बन्द कर दिये जाते हैं एवं तद्दोपरान्त भगवान तुंगनाथ की डोली ग्राम मक्कू में स्थित मन्दिर में शीतकाल में पूजा अर्चना हेतु श्रृद्धालुओं के लिए दर्षनार्थ बिराजमान रहते हैं।